आलू से टमाटर तक: ये सब इंडिया का नहीं तो कहां से आया?भारत में मशहूर कुछ खाने असल में हमारे देश के नहीं हैं। आलू, पनीर, पपीता, चाय, अनानास, शिमला मिर्च, जलेबी और टमाटर जैसे कई खाद्य पदार्थ मूल रूप से भारत के नहीं हैं, लेकिन अब ये भारतीय खानपान का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।