हेल्थ डेस्क. साल का आखिर महीना (Year 2022) दहशत से भर गया है। चीन में जिस तरह से कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है, उससे भारत समेत पूरी दुनिया डर गई है। कहां लोग नए साल (New Year 2023) के आगमन को लेकर जश्न की तैयारी कर रहे थे, कहां वो अब कोरोना के नए सबवेरिएंट को लेकर चिंता में पड़ गए हैं।चीन-जापान समेत कई मुल्क ऐसे हैं जहां पर BF.7 वैरिएंट के कारण हालात बिगड़ चुके हैं। हालांकि भारत में स्थिति अभी नियंत्रण में हैं। लेकिन हमारी जरा सी लापरवाही कोरोना के मामले बिगाड़ सकती है। लॉकडाउन की नौबत आ सकती है। आइए नीचे बताते हैं वो 8 नियम जिसे फॉलो करने से हम इस किलर वायरस को खुद से दूर रख सकते हैं....