लाइफस्टाइल डेस्क : चेहरा हमारे शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक होता है। इसकी देखभाल और इसकी केयर करना जरूरी होता है और खासकर जवाब आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा हो, तो आपको अपने स्क्रीन की केयर और ज्यादा करनी होती है, क्योंकि 30 साल के बाद शरीर कोलेजन (collagen) बनाना कम कर देता है। जिसके चलते चेहरे पर फाइन लाइंस, रिंकल्स, झाइयां नजर आने लगती है। ऐसे में आज आपकी समस्या को हम दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि 30 के बाद आपको अपने खाने में किन चीजों को शामिल करना चाहिए, जिससे शरीर का कोलेजन लेवल बढ़ने लगे...