हेल्थ डेस्क : गर्मी के दिनों में ढाई से 3 महीने तक मिलने वाले आम (mango) का इंतजार पूरे साल भर किया जाता है। यह ना सिर्फ फलों का राजा है बल्कि इसका स्वाद और सैकड़ों वैरायटी भी होती है। आम को खाने वाले इसकी हर वैरायटी को टेस्ट करना चाहते हैं, इसलिए कई लोग हर समय आम खाते रहते हैं। लेकिन आम को खाने के दौरान आप कुछ बेसिक गलती कर देते हैं, जिससे इसके साइड इफेक्ट होने लगते हैं जैसे- अचानक शुगर लेवल बढ़ जाना, चेहरे या शरीर पर दाने निकल आना या फिर पेट दर्द की समस्या होना। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आप खाने का सही तरीका और बेवक्त आम खाने की नुकसान...