हेल्थ डेस्क : कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। कई देशों में इसका नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) भी मिला है। जिसके चलते बेल्जियम, बोत्सवाना, हांगकांग, ब्रिटेन और इज़राइल में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। इससे वैश्विक चिंता बढ़ रही है और यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की कवायद शुरू हो गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर भारत सरकार भी परेशान हैं। कर्नाटक (Karnataka)ने बूस्टर डोज लगाने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी है। वहीं अन्य राज्य भी इसे लेकर चिंतित है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये वैरिएंट डेल्टा या डेल्टा + से भी ज्यादा खतरनाक है? आइए आपको बताते है, इसे लेकर डॉक्टर्स का क्या कहना है...