Air India हादसे में पायलट की गलती नहीं! — कैप्टन रणधावा ने खोले बड़े राज

Share this Video

मुंबई, 17 जुलाई 2025: Air India विमान हादसे की AAIB प्रारंभिक रिपोर्ट पर Federation of Indian Pilots (FIP) के अध्यक्ष कैप्टन सी.एस. रणधावा ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने साफ कहा कि ना रिपोर्ट में और ना ही नागरिक उड्डयन मंत्री ने पायलट की गलती बताई है।रणधावा ने TCMA (Throttle Control Malfunction Accommodation) की गड़बड़ी को हादसे की मुख्य वजह बताया और इसे 2019 में हुए ANA NH985 हादसे से जोड़ा।उन्होंने बोइंग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक कोई सेफ्टी डायरेक्टिव तक जारी नहीं किया गया है।इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि जांच समिति में पायलट्स, इंजीनियर्स और एयर सेफ्टी एक्सपर्ट्स को शामिल किया जाए।

Related Video