
Bihar में जो हो रहा कल वह Uttar Pradesh, West Bengal में होगा: Akhilesh Yadav
बिहार SIR पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा नकारात्मक लोगों का समूह है। आस्था लोगों को साथ लाती है। जब लोग एक साथ आते हैं तो भाजपा चिढ़ जाती है। कोई भी आस्था नकारात्मकता नहीं ला सकती... चुनाव आयोग का काम वोट काटना नहीं, बल्कि नए मतदाता जोड़ना है... आज जो बिहार में हो रहा है, कल उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी होगा।"