
'FSL रिपोर्ट से लेकर जब्त राइफलों तक' Amit Shah ने खड़े-खड़े दे दिया आतंकियों के खात्मे का सबूत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष की ओर से उठ रहे सवालों पर जवाब दिया। 29 जुलाई को लोकसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि 'NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई। आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी। कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया। कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था।'