
2 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: तमिलनाडु में Cyclone Ditwah का कहर, UP में दिखेगा सर्दी का सितम
2 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: यूपी में सर्दी इन दिनों सितम दिखाएगी। बीते दिनों से चल रही पछुआ हवाओं का असर दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु में चक्रवात दितवाह का असर दिखाई दे रहा है। भारी बारिश औऱ जलभराव के बीच लोगं सतर्क रहने की अपील प्रशासन के द्वारा की गई है। वहीं भारत की ओर से श्रीलंका को ऑपरेशन सागर बंधु के तहत राहत सामग्री भी भेजी गई है।