
Delhi Blast: अनाथ हो गए बच्चे-उजड़ गया सुहाग, मृतकों का शव देख रो पड़ा पूरा गांव
देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कल रात भयानक कार धमाका हुआ। इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई और कुछ घायल हुए। अमरोहा के अशोक और लोकेश, साथ ही मेरठ के मोहसिन इस धमाके में अपनी जान गंवा बैठे।वीडियो में देखिए कैसे मृतकों के शव उनके घर पहुंचे और परिवार अपनी आंखों से बहते आंसू और चीख-पुकार के साथ शोक में डूब गया। छोटे बच्चे अपने पिता के लिए रोते नजर आए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।