
13 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: Delhi Blast मामले में सबसे लेटेस्ट खुलासा, 43 दिन बाद अमेरिकंस खुश
13 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पड़ताल में सामने आए एक हैरान करने वाले सच को लेकर सूत्रों से जानकारी सामने आई। बताया गया कि 8 संदिग्धों का प्लान 4 शहरों में सिलसिलेवार तरीके से विस्फोट का था। फिलहाल इसको लेकर लगातार पड़ताल की जा रही है। वहीं इस बीच टीम को विस्फोट स्थल पर एक शरीर का अंग मिला है। इस अंग को फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा गया है। वहीं बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर कई नेताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि एग्जिट पोल पर रोक लगानी चाहिए।