
Delhi Car Blast: दुकान बंद कर घर जा रहे अमर कटारिया की दर्दनाक मौत, मां बेसुध-पिता ने क्या बताया...
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 34 वर्षीय अमर कटारिया की मौत हो गई।अमर भागीरथ पैलेस में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक धमाका हुआ और वे उसकी चपेट में आ गए।इस हादसे से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। परिजन और बच्चे अपने पिता के लिए फूट-फूट कर रो रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि इस साजिश के जिम्मेदारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।