पुरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Share this Video

पुरी (ओडिशा): भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए पुरी स्थित गुंडिचा मंदिर के अदापा मंडप में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रथ यात्रा के दौरान नौ दिन के विश्राम के बाद, अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने गुंडिचा मंदिर में भगवान के दर्शन किये । ‘अदापा मंडप दर्शन’ के रूप में प्रसिद्ध इस दिन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भोर से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े दिखे। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में दर्शन की व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रही। यह दिन भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन की वापसी यात्रा (बहुदा यात्रा) से पहले का होता है, जब उन्हें गुंडिचा मंदिर में आखिरी बार दर्शन के लिए खुले रूप में रखा जाता है। इसके बाद वे तीनों रथों पर सवार होकर श्रीमंदिर की ओर लौटते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दिन भगवान के दर्शन से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

Related Video