
‘पीएम मोदी और भारत के लिए बड़ा झटका', विपक्ष का ट्रंप के 25% टैरिफ को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बड़ा झटका देते हुए 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने कहा कि भारत के ऊंचे टैरिफ और रूस के साथ बढ़ते व्यापार पर अमेरिका को आपत्ति है।ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि भारत मित्र देश है, लेकिन लगातार रूस से सैन्य उपकरण खरीद और ऊंचे टैरिफ के कारण व्यापार बढ़ नहीं पा रहा। इसी वजह से अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है। टैरिफ लगाए जाने के बाद विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की, ‘पीएम मोदी और भारत के लिए बड़ा झटका’।