
'अपने गिरेबां में झांके पाकिस्तान...', राम मंदिर धर्म ध्वजा को लेकर टिप्पणी पर भारत ने लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धर्म ध्वजा फहराए जाने के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान ने धर्म ध्वजा लगाए जाने को भारत के अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों के लिए खतरा बताया है। वहीं, भारत की ओर से पाकिस्तान को तीखा जवाब दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने रिपोर्ट की गई टिप्पणियों को देखा है और उन्हें उसी अपमान के साथ खारिज करते हैं, जिसके वे हकदार हैं।