
PM Modi Udupi Visit: श्री कृष्ण मठ में की पूजा, रोडशो में उमड़ी भारी भीड़!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर 2025 को कर्नाटक और गोवा के दौरे पर हैं।उडुपी में पीएम मोदी का रोडशो हुआ, जिसमें जनता ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और तिरंगा लहराते हुए उनका स्वागत किया।रोडशो के बाद पीएम मोदी उडुपी के प्रसिद्ध श्री कृष्ण मठ पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और मंदिर के दर्शन किए।