'नई सोच, नवाचार और यूथ…' Skyroot के Infinity Campus के उद्घाटन पर क्या बोले PM Modi

Share this Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,'आज देश स्पेस सेक्टर एक अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बन रहा है। आज भारत के स्पेस इकोसिस्टम में प्राइवेट सेक्टर बड़ी उड़ान भर रहा है। स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और यूथ पावर का प्रतिबिंब है। नवाचार, उद्यमशीलता आज नई बुलंदी छू रही है। आज का ये कार्यक्रम इस बात का प्रतिबिंब है कि आने वाले समय में भारत ग्लोबल सैटेलाइटट लॉन्च इकोसिस्टम में एक लीडर बनकर उभरेगा। मैं पवन कुमार चंद्रा और नागाभर डागा को बहुत-बहुत शुमकामनाएं देता हूं।'

Related Video