लाल किला धमाकाः डीलर ने सुनाई 29 अक्टूबर की कहानी, i 20 खदीरने वाले वो 2 लोग कौन थे?

Share this Video

फरीदाबाद, हरियाणा के सेकंड-हैंड कार डीलर अमित पटेल (रॉयल कार जोन) ने रेड फोर्ट ब्लास्ट में इस्तेमाल i20 कार के सौदे का पूरा खुलासा किया। उन्होंने बताया, "29 अक्टूबर को हमारे स्टाफ सोनू से संपर्क हुआ। दो लोग i20 देखने आए, पसंद की, पेमेंट किया और उसी दिन कार ले गए। एक खरीदार अमीर राशिद था, दूसरा अज्ञात। कार अमीर राशिद के नाम रजिस्टर्ड हुई, जिसका ID पुलवामा का था।" ब्लास्ट के दिन सोनू को दिल्ली से कॉल आया कि डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। उसी रात टीम पहुंची और सभी दस्तावेज व CCTV फुटेज ले गई। पुलिस जांच में पाया गया कि यही कार 10 नवंबर को रेड फोर्ट मेट्रो के पास विस्फोट में इस्तेमाल हुई, जिसमें 12 मौतें हुईं। NIA अब पुलवामा लिंक और JeM मॉड्यूल पर फोकस कर रही है।

Related Video