
अयोध्या से बड़ा बयान! SP सांसद ने पीएम के दौरे पर उठाए सवाल
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के झंडारोहण समारोह को लेकर SP सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि वे यहीं जन्मे हैं और जनता ने उन्हें चुना है।सांसद ने स्थानीय लोगों की अनदेखी, भूमि अधिग्रहण के लिए उचित मुआवजा, बेरोज़गार शिक्षित युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों और अन्य मुद्दों पर भी अपनी चिंता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें बुलाया गया तो वे नंगे पैर समारोह में शामिल होंगे।