
Tejas क्रैश: Wing Commander Namansh Syal का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, झकझोर देंगी ये चीखें
दुबई में एयर शो के दौरान लड़ाकू विमान तेजस के क्रैश होने का मामला सामने आया था। इस दौरान जान गंवाने वाले विंग कमांडर का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा। पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम वहां पर नजर आया।
Tejas विमान क्रैश में शहीद हुए Wing Commander Namansh Syal का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है। इस दौरान हर आंख नम नजर आई। परिवार की चीखों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। काफी संख्या में लोग विंग कमांडर के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए वहां पर पहुंचे। इस दौरान एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद नजर आए। आपको बता दें कि दुबई में एशर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया था। जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई थी।