BSF Raising Day : SIR को लेकर क्या बोले Amit Shah, घुसपैठियों को दे दी अंतिम चेतावनी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों को लेकर अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा। इस दौरान उन्होंने एसआईआर को लेकर भी बात की। 

Share this Video

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के भुज में बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित भी किया। अमित शाह ने इस बीच एसआईआर को लेकर भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एक-एक घुसपैठिए को मतदाता सूची से बाहर निकाला जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री के संबोधन को लेकर लोगों के द्वारा प्रतिक्रिया भी दी जा रही है। कुछ लोग जहां एसआईआर की प्रक्रिया का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इस पर संदेह भी जाहिर कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकों को एसआईआर का पूरा समर्थन करना चाहिए। यह प्रक्रिया देश और लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए काफी अहम है। 

Related Video