
झारखंड़ में बहुत बड़ी सफलता, 15 नक्सलियों का एनकाउंटर-1 करोड़ का वांटेड भी ढेर
झारखंड के चाईबासा जिले के कुख्यात सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 15 नक्सली मार गिराए गए। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों की रणनीतिक तैयारी और सर्च ऑपरेशन की सफलता दिखाई दी, जबकि जंगल में गोलियों की गूंज ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह घटना राज्य में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नक्सलियों के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।