
एक ही दिन में ₹13,000 की छलांग! चांदी रुकने वाली नहीं
चांदी ने इतिहास रच दिया है पहली बार 1 किलो चांदी की कीमत ₹3,00,000 के पार पहुंच गई है और सोना भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है।सोमवार को MCX पर चांदी ने ओपन होते ही ऐसा धमाका किया कि निवेशक हैरान रह गए। एक ही दिन में ₹13,000 से ज्यादा की तेजी, और जनवरी में अब तक ₹65,000 से ज्यादा का उछाल। वहीं सोना भी झटके में करीब ₹3,000 महंगा हो गया।