
क्या Trump सच में Greenland पर कब्जा चाहते हैं? सड़कों पर उतरी जनता
ग्रीनलैंड की सड़कों पर गुस्सा फूट पड़ा हैअमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने के बयान के बाद राजधानी Nuuk में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। खास बात यह रही कि इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई खुद Greenland के Prime Minister Jens-Frederik Nielsen ने की।प्रदर्शनकारी US Consulate तक मार्च करते दिखे और साफ संदेश दिया — Greenland is NOT for sale!इस बीच Denmark और NATO ने सुरक्षा बढ़ाने के संकेत दिए हैं, जिससे यह मामला अब एक international geopolitical crisis बनता जा रहा है।