
पटना अस्पताल में 30 सेकेंड में गैंगस्टर का मर्डर
पटना, 17 जुलाई 2025: राजधानी के पारस अस्पताल में गुरुवार को गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई।हत्या का तरीका फिल्मी था—5 बदमाश सीधे अस्पताल के वॉर्ड में घुसे, पिस्टल कमर से निकाली, और 30 सेकेंड में गोली मारकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सभी अपराधी चेहरे खुले रखकर आए थे।चार लोगों ने कैप पहनी थी, एक बिना कैप था।