
जिस पोखर में राहुल ने पकड़ी थी मछली… वहीं बेगूसराय में कांग्रेस डूब गई!
बेगूसराय विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी ने यहां पोखर में उतरकर मछली पकड़ने तक का अनोखा प्रचार किया था, लेकिन फिर भी कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण करीब 31,000 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी कुंदन कुमार से हार गईं।इस नतीजे ने साफ कर दिया कि हाई-प्रोफ़ाइल प्रचार भी बेगूसराय के मतदाताओं का रुख नहीं बदल पाया।