
बिहार में जन सुराज ने जीती 0 सीट, लेकिन 35 सीटों पर कर दिया खेला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम एक ओर जहाँ एनडीए की प्रचंड जीत की कहानी लिखता है, वहीं दूसरी ओर, मैदान के एक कोने में खड़ी जन सुराज पार्टी ने चुपचाप अपनी इतनी बड़ी मौजूदगी दर्ज कर दी है कि राज्य के हर राजनीतिक दल को अब अपने समीकरणों की दोबारा समीक्षा करनी पड़ रही है। सीटों के मामले में जन सुराज का खाता भले ही शून्य रहा हो, लेकिन वोटों की संख्या और फैलाव ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में तीसरे विकल्प की जमीन अब केवल कल्पना नहीं, बल्कि वास्तविकता बन चुकी है।