
Bihar: गयाजी में मुकेश अंबानी ने किया अपने पितरों का पिंडदान, अनंत अंबानी भी थे साथ
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ गयाजी पहुंचे हैं। गयाजी में उन्होंने अपने पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया। इसी साल जनवरी महीने में ही मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी भी गयाजी पहुंचे थे। उन्होंने भी अपने पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया था। 8 महीने बाद मुकेश अंबानी भी गयाजी पहुंचकर एक बार फिर से पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड किया।