
'नंगा खेल खेल रही है सरकार', देखिए पप्पू यादव ने कैसे किया Exit Polls का चीरफाड़
पूर्णिया के सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने एग्जिट पोल्स को सट्टा बाजार का खेल करार दिया है। यादव का कहना है कि मतदान खत्म होने के आधे घंटे में सरकार का अनुमान लगाना लोकतंत्र के साथ मज़ाक है। उन्होंने दावा किया कि सीमांचल और कोसी इलाके में भारी वोटिंग से बड़ा राजनीतिक बदलाव होगा। पप्पू यादव ने कहा कि इस बार INDIA गठबंधन को 19-23 सीटें मिलेंगी, जबकि NDA को 7-8 से ज़्यादा नहीं मिलेगी। देखिए इस बयान में उन्होंने एग्जिट पोल, बीजेपी, मीडिया और दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा।