प्रियंका गांधी बोलीं-‘महिलाओं के हक़ पर डकैती, वोट के लिए खुला बटुआ । Bihar ELection

Share this Video

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने तीखे सुरों में सत्ता पर सीधे हमले बोले. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने जनता से कहा कि चुनावी मौसम में बटुए खुले हुए हैं, लेकिन वादों की उम्र हमेशा छोटी होती है. 10 हजार रुपए देना अचानक से प्यार नहीं, चुनावी चाल है. उन्होंने महिलाओं की दिनभर की थकान और अदृश्य मेहनत का उदाहरण देकर समझाया कि सम्मान और हक सिर्फ पैसे से नहीं मिलता.

Related Video