Waqf Amendment Bill: 'सरकार उस कौम पर दाग...' गौरव गोगोई ने क्या कहा
वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि ये सरकार उस कौम पर दाग लगाना चाहती है, जिसने भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, जिन्होंने मंगल पांडे जी के साथ शहादत दी, जिसके 2 लाख से ज़्यादा उलेमा शहीद हुए, जिसने गांधी जी के दांडी मार्च का समर्थन किया, जिन्होंने 1926 में अंग्रेजों के 'डिवाइड एंड रूल' का विरोध किया। जब RSS के लोग 'भारत छोड़ो आंदोलन' का विरोध कर रहे थे और माफीनामा लिख रहे थे, तब ये कौम देश के लिए लड़ाई लड़ रही थी।