कोलकाता केस: इंतजार करती रह गई ममता बनर्जी, डॉक्टर्स ने क्यों नहीं मानी बात ?

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना मामले में सीएम ममता बनर्जी की ओर से डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया गया था। हालांकि डॉक्टर नहीं पहुंचे। जिसके बाद ममता अपने कार्यालय से वापस चली गईं।

Share this Video

सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन खत्म होने के बाद भी कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स ने प्रोटेस्ट समाप्त नहीं किया है। कोर्ट की ओर से मंगलवार की शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था। यह डेडलाइन समाप्त हो गई है लेकिन फिर भी डॉक्टर मानने को तैयार नहीं हैं उन्होंने अपना प्रोटेस्ट वैसे ही जारी रखा है। बंगाल सरकार की ओर से प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया था। प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के लिए सरकार की ओर से यह पहल की गई थी। इसके लिए छात्रों को ईमेल भी भेजा गया था। हालांकि जो प्रस्ताव सरकार की ओर से आया था उसे डॉक्टर्स ने खारिज कर दिया और सीएम ममता बनर्जी बातचीत का इंतजार ही करती रह गई। 

टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों को ईमेल के जरिए भी संपर्क किया गया था। ईमेल के जरिए 10 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया था। हालांकि सीएम ममता बनर्जी अपने कक्ष में प्रतिनिधिमंडल का इंतजार ही करती रह गई। वहीं जो मेल भेजा गया था उस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। जब कोई जवाब और कोई प्रतिनिधिमंडल का सदस्य मिलने नहीं पहुंचा तो सीएम बनर्जी सचिवालय से निकल गईं। 

Related Video