हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद

हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में घायलों से मुलाकात करने के लिए सीएम मोहन यादव पहुंचे। उन्होंने हरदा में शासकीय अस्पताल में लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। सीएम ने कहा ऐसा एक्शन लिया जाएगा जिसे लोग याद रखेंगे।

/ Updated: Feb 07 2024, 06:14 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव एक्शन में हैं। उन्होंने हरदा में शासकीय अस्पताल पहुँचकर वहां घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसी के साथ सीएम मोहन यादव ने वहां चिकित्सकों से घायलों के उपचार के संबंध में चर्चा भी की। यहां घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है। वहीं इस दौरान सीएम ने कहा कि- मैं बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

सीएम ने कहा कि बीते दिन हुए हादसे के बाद वह घायल भाई-बहनों का हालचाल जानने आए हैं। सबसे ज्यादा संख्या में घायल भोपाल में हैं और उन्होंने बीती रात ही उनसे मुलाकात की थी। गंभीर हादसे के बाद वह स्वंय यहां आए हैं। शासन की ओर से जो भी मदद संभव है वह सभी घायलों को मुहैया करवाई जाएगी। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जो टीम गठित की गई है उसकी ओर से जो बात सामने आएगी उस पर एक्शन होगा। इस मामले में ऐसा एक्शन लिया जाएगा जिसे लोग याद रखेंगे। आपको बता दें कि हादसे के बाद मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।