मुंबई. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान (Maharashtra MVA Crisis) में लगातार ट्वीस्ट आ रहे हैं। इस बीच गुवाहाटी में डेरा डाले हुए शिवसेना के सभी 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को एक पत्र भेजकर एकनाथ शिंदे को विधायिका में उनके समूह का नेता घोषित किया है। इससे पहले जिरवाल ने कहा था कि उन्होंने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले वरिष्ठ मंत्री शिंदे की जगह अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के समूह नेता के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी थी। शिंदे ने गुरुवार शाम को डिप्टी स्पीकर को एक पत्र भेजा, जिस पर शिवसेना के 36 विधायकों के हस्ताक्षर थे। इसने यह भी बताया कि सुनील प्रभु के स्थान पर शिवसेना विधायक भरत गोगावाले को विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। पढ़िए महाराष्ट्र की राजनीति में अब आगे क्या...