Rajasthan : 200 जैक और 4 फीट ऊंचा उठ जाएगा 17 साल पुराना मकान, नुकसान की भी नहीं है टेंशन
बारिश के दिनों में अक्सर मकानों में जलभराव की समस्या आम बात है। इससे निपटने के लिए राजस्थान में 200 जैक की मदद से एक मकान को 4 फीट तक ऊपर उठाया जा रहा है।
बारिश होने पर करीब 3 फिट पानी जमा हो जाता हैं। इससे निजात पाने के लिए मकान को सड़क से 4 फिट ऊंचा उठाया जा रहा हैं। अरुण सिंह ने बताया कि 25 मजदूर द्वारा एक महीने में मकान को कम्प्लीट करके हेंड ओवर कर दिया जायेगा। एक दिन में एक फीट ऊंचाई बढ़ाने के बाद अगले दिन उस हिस्से की चुनाई की जाती। इस तीन मंजिला मकान को 4 फीट ऊंचा उठाया जा रहा है। मकान मालिक श्रवण कारोड़िया ने बताया कि यह मकान उनके लिए लक्की हैं इसलिए इस मकान को ऊंचाई देकर नया रुप दे रहें हैं। हम अभी भी मकान में ही रह रहे हैं लिफ्टिंग के दौरान सारी व्यवस्था सुचारु रहें इसका ध्यान रख रहें हैं।
लिफ्टिंग का काम कर रहे ठेकेदार ने बताया कि इस तरह का काम बड़े शहरों में पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं। जयपुर में यह पहला काम है। इस काम में किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं है। काम कराने से पहले घर के मालिक से एक लीगल एग्रीमेंट बनाते हैं कि किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी पूरी भरपाई कंपनी करेगी। पूरा काम इंजीनियर की देखरेख में किया जाता है। घर को लिफ्ट करने के साथ-साथ शिफ्ट भी किया जाता है। इस तरह की तकनीक का उपयोग पहले हम पंजाब बिहार दिल्ली उत्तर प्रदेश बांग्लादेश मुंबई एवं अन्य राज्यों में कर चुके है। यह जैक गाड़ी के जैक की तरह ही होता है जो बड़े रूप में पक्के मकान को उठाने लायक बनाया गया है।
जैक तकनीक से मकान के नींव के नीचे जैक लगाए जाते हैं. फिर, स्क्रू से जैक को एक-दो सेंटीमीटर ऊपर करते हुए दिनभर में करीब दो से तीन इंच उठाया जाता है। फर्श को लगभग तीन फीट यानी नींव से एक फीट नीचे तक खोदा गया। इसके बाद पुरानी नींव के नीचे चारों तरफ एक फीट के 200 जैक लगाए गए और नई नींव बनाई गई। पहली बार में मकान एक फीट ऊपर उठाया गया. दूसरी और तीसरी और चौथी बार 4 फीट पूरा उठ जाएगा। एक बार में एक फिट ऊपर उठाया जाता है मकान के अन्य हिस्सों में भी पिलर्स के रूप में जैक लगाए गए हैं।