कौन है यह इंडियन यंग मैन? करोड़ों की संपत्ति छोड़कर भिक्षा मांगने निकल पड़ाराजस्थान के बाड़मेर के 26 वर्षीय निलेश मेहता, करोड़ों की संपत्ति छोड़कर जैन धर्म की दीक्षा लेंगे। 23 नवंबर को रायपुर में यह त्याग करेंगे। परिवार के इकलौते बेटे निलेश ने CA की पढ़ाई की और नौकरी भी की, लेकिन अब संयम को ही सर्वोपरि मानते हैं।