सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन

यूपी के सुल्तानपुर में हुई डकैती के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। इस मामले में अभी तक 11 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। फरार 3 बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।

/ Updated: Sep 23 2024, 11:03 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

यूपी के सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती मामले में 14 बदमाशों की पहचान हुई थी। इस मामले में अभी तक 11 के खिलाफ एक्शन हो चुका है। कुछ को गिरफ्तार किया गया तो कुछ के एनकाउंटर हुए। एसटीएफ की ओर से इस घटना में लगातार एक्शन लिया जा रहा है। मामले में मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया है। अभी भी मामले में 3 आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। 

क्या थी घटना 
28 अगस्त को यूपी के सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में ओम ऑर्नामेंट में बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। हथियारों के दम पर लोगों को बंधक बनाकर यह वारदात की गई थी। तकरीबन 2 करोड़ रुपए की इस लूट के बाद पुलिस ने एक्शन शुरू किया तो अगले दिन ही 29 अगस्त को सरगना विपिन सिंह ने रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। विपिन ने सरेंडर करने के बाद पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह, त्रिभुवन कोरी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। फिर 5 सितंबर को मंगेश यादव के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई और उसे ढेर कर दिया गया। मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सत्ता पक्ष और पुलिस पर कई सवाल भी खड़े हुए। 

सवालों को दरकिनार कर एक्शन जारी रहा और चार अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। 11 सितंबर को विवेक सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद यादव और दुर्गेश सिंह की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद 20 सितंबर को अजय यादव के साथ मुठभेड़ हुई और पैर में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके तीन दिन बाद ही अनुज प्रताप सिंह और उसके सहयोगी के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई। शुरुआती इलाज के बाद अनुज को मृत घोषित किया गया।