सार
वायरल न्यूज, viral banarsi bikini bride ai । शादी के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं। इसमें दूल्हा- दुल्हन पर सभी का फोकस रहता है। इसके लिए दोनों महीनों पहले से तैयारियां करते हैं। वेडिंग नाइट के लिए दोनों ही खूम माथा पच्ची के बाद ड्रेस सिलेक्ट कर पाते हैं। कई बार तो कपल लहंगा- शेरवानी पर लाखों रुपए खर्च करते हैं। अब सोचिए जिस ड्रेस को इतनी मेहनत से चुना गया, इतने जतन से उसे बनवाया गया। क्या वेडिंग नाइट पर उसे उतारकर फेंका जा सकता है, जबकि आपके पास कोई और ऑप्शन ना हो। आपका जवाब यकीनन ना होगा, जो होना भी चाहिए। लेकिन अब शादी में कुछ डिफरेंट करने की सनक कुछ भी करा सकती है।
बनरसी बिकिनी पहनकर स्टेज पर पहुंची दुल्हन?
इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हा- दुल्हन वरमाला के लिए तैयार हैं। दूल्हा क्रीम शेरवानी पहने हुए हैं। वहीं दुल्हन की ड्रेस किसी को भी चौंका सकती है। दरअसल सिर पर चुनरी, मांग टीका, गले में भारी-भरकम नेकलेस, कानों में झुमके और हाथों में भरी- भरी चूड़़ियां पहले ये दुल्हन ड्रेस के नाम पर खाली यलो बिकिनी हुए है। साड़ी और लहंगा से मैच करता इसका स्टाइल एकदम बनारसी है। लोग इस तरह के वेडिंग ड्रेस को देख भौचक्के रह गए।
दुल्हन को सुनाई खरी- खोटी
इंटरनेट पर ये तस्वीर खूब तेजी से वायरल हो रही है। इसपर लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। यूजर्स ने कहा कि ये सब क्या हो रहा है, बेडरूम और बाथऱूम के कपड़े पब्लिक इवेंट में पहने जा रहे हैं। आखिर हमारी ये नई पीढ़ी करना क्या चाहती है । अपने शरीर को कौन इस तरह से दिखाता है।
वायरल पिक्स की सच्चाई
एशियानेट टीम ने इस वायरल पिक्स की सच्चाई जानने के लिए साइटो, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित कई टूल्स का इस्तेमाल किया गया। लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, जिसमें किसी दुल्हन ने बिकिनी में वरमाला डाली हो। दरअसल वायरल पिक्स एआई यानि आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से तैयार की गई है।