जन्म तारीख से भी जान सकते हैं आप, किस उम्र में चमक सकती है आपकी किस्मत

न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष से भी भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष के माध्यम से आप कई समस्याओं के समाधान जान सकते हैं, साथ ही ये भी जान सकते हैं कि आपकी भाग्योदय किस साल में होगा। ये सब जानने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख पता होनी चाहिए, जिससे कि आपका मूलांक निकाला जा सके।

Share this Video

वीडियो डेस्क। न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष से भी भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष के माध्यम से आप कई समस्याओं के समाधान जान सकते हैं, साथ ही ये भी जान सकते हैं कि आपकी भाग्योदय किस साल में होगा। ये सब जानने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख पता होनी चाहिए, जिससे कि आपका मूलांक निकाला जा सके।


ऐसे जानें अपना मूलांक
यदि आपकी जन्म तारीख 1 से 9 के बीच है तो यही आपका मूलांक हुआ। और यदि आपकी जन्म तारीख 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों का जोड़ आपका मूलांक होगा, जैसे- यदि आपकी जन्म तारीख 23 है तो आपका मूलांक हुआ 5।

1. मूलांक 1 वालों का भाग्यशाली वर्ष 22वां होता है। इसी साल इन्हें सफलता मिलने लगती है।
2. मूलांक 2 वालों के लिए 24वां साल शुभ फल व उन्नति देने वाला होता है।
3. मूलांक 3 वालों की किस्मत के सितारे 32वें साल में चमकते हैं।
4. मूलांक 4 वालों के लिए 36 व 42वां साल बहुत खास फल देने वाले होते हैं।
5. मूलांक 5 वालों के लिए 32वां साल अच्छा होता है। इसी समय इनकी किस्मत चमकती है।
6. मूलांक 6 वालों के लिए 25वां साल उन्नति व सफलता लेकर आता है।
7. मूलांक 7 वालों के लिए 38 व 44वां साल शुभ फल देने वाला होता है।
8. मूलांक 8 वालों की किस्मत 36 व 42वें साल में चमकती है। धन लाभ होता है।
9. मूलांक 9 वालों के लिए 28वां साल बहुत शुभ होता है, पैसा व नाम मिलता है।

Related Video