
Video: घरों का काम छोड़ मतदान करने पहुंचीं महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांग भी नहीं हैं पीछे, ऐसे डाले वोट
वीडियो डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बज तक 6.74 फीसदी मतदान संपन्न हुआ है। बूथों के बाहर मतदाताओं की भारी संख्या में भीड़ लगी है।
वीडियो डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बज तक 6.74 फीसदी मतदान संपन्न हुआ है। बूथों के बाहर मतदाताओं की भारी संख्या में भीड़ लगी है। पुरुष महिला और बुजुर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं गया में सीआरपीएम के जवानों की मदद से दिव्यांग और बुजुर्गों ने वोट डाला। आपको बता दें कि कोरोना काल में सरकार के लिए चुनौती है चुनाव। हालांकि सुरक्षा के सभी मानकों का प्रयोग किया जा रहा है। मतदाता सोशल डिस्टेंस के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का यूज कर रहे हैं।