Video: कैमरे पर छलका तेजप्रताप यादव का दर्द... पत्नी ऐश्वर्या पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बर्बाद कर दिया

तेजप्रताप और एश्वर्या की शादी 2018 में हुई थी। दोनों अनबन के बाद अलग हो गए तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। तलाक की खबरों के बीच तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी पर गंभीर आऱोप लगाए हैं 

Share this Video

वीडियो डेस्क। राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ हमला बोला है। पत्नी ऐशवर्या राय के खिलाफ भी उन्होंने कई बातें कहीं। फेसबुक पेज पर लाइव आकर उन्होंने अपने ससुराल वालों पर कई आरोप लगाए। तेज प्रताप यादव ने कहा कि ससुराल वाले उनके अलावे उनके परिवार वालों को भी परेशान कर रहे हैं। पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव समेत उनकी बहनों को भी ससुराल वालों द्वारा परेशान किया जा रहा है। पैसों की मांग की जा रही है।

उनके परिवार को बर्बाद करने की ससुराल वाले साजिश रच रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें ज्यादा परेशान किया गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे। उनके पिता की तबीयत खराब होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती हैं। बावजूद उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। तेज प्रताप ने कुछ मीडिया वालों पर भी हमला बोला। कहा कि उनके खिलाफ कुछ मीडिया वाले गलत खबर चला रहे हैं। आरएसएस पैसे देकर मीडिया में गलत खबरें चला रही है। उनके पास कई ऐसे वीडियो क्लिप्स हैं, जिसमें उनकी मां को गंदी-गंदी गालियां ससुराल वालों द्वारा दी गई। आपको बता दें कि तेजप्रताप और एश्वर्या की शादी 2018 में हुई थी। दोनों अनबन के बाद अलग हो गए तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। 

Related Video