सरकारी हॉस्पिटल में ऐसे की गई एक 'मां' की बेइज्जती
बिहार के अररिया में हॉस्पिटल से भगाई गई एक महिला को रोड पर अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा। गनीमत रही कि कुछ महिलाओं ने प्रसूता की मदद की और प्रसव कराया। शर्मसार करने वाले इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है।
अररिया. यह वीडियो बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत बयां करता है। मामला रानीगंज रेफरल हॉस्पिटल का है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक महिला प्रसव पीड़ा होने पर हॉस्पिटल पहुंची थी। यहां एएनएम ने बगैर जांच किए उसे एक निजी हॉस्पिटल का पता दिया। मामला कमिशनखोरी से जुड़ा था। महिला की हालत ऐसी नहीं थी कि वो वहां तक जा सके। वो जैसे ही बाहर निकली, उसकी पीड़ा बढ़ गई। उसने बाहर ही एक बच्चे को जन्म दिया। वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने साड़ियों की आड़ लेकर प्रसव कराया। शर्मनाक बात यह रही कि प्रसव के दौरान हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वाईपी सिंह भी मौजूद थे। अब लेबर रूम से एएनएम अस्मिता को हटा दिया गया है।
(खबर को प्रभावी दिखाने डेमो फोटो का इस्तेमाल किया गया है)