उफनती गंगा की तेज धार में फंसे हाथी और महावत, फिर जो हुआ... रोमांच से भर देगा Video

वीडियो देखने से तो ऐसा लगेगा कि जैसे हाथी पानी में डुब गया हो लेकिन अगले ही पल अपने महावत को पीठ पर बैठाकर पानी में तैरता हुआ दिखाई देगा। बिहार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । गंगा के वेग के बीच फंसे थे दोनों

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार के वैशाली का ये वीडियो आपको हैरान कर देगा। गंगा के रौद्र धार में एक हाथी और महावत फंस गए। उफनती धार के बीच हाथी और उस पर बैठा महावत। वीडियो देख आप भी यही कहेंगे कि हाथी को अपनी नहीं बल्कि महावत की जान की परवाह थी। पानी में डूबने के बाद भी हाथी ने महावत को बचा लिया। 1 किमी सफर तय करके हाथ गंगा के पार पर पहुंचा। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

Related Video