ग्रे टीशर्ट में जो पिट रहे हैं वो दबंग थानेदार हैं और जो पीट रही है वो पब्लिक

एक मामूली एक्सीडेंट के बाद सुपौल में पुलिस और लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। लोगों ने एक्सीडेंट के बाद बाइक अपने पास रख ली थी। बाइक सवार की शिकायत पर पुलिस बाइक जब्त करने पहुंची थी, लेकिन मामला मारपीट में बदल गया।

/ Updated: Oct 09 2019, 01:01 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सुपौल. एक मामूली एक्सीडेंट के बाद यहां उपद्रव हो गया। लोगों ने थानाध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे बाद पुलिस ने भी घरों में घुसकर उपद्रवियों को खींचकर बाहर निकाला और जमकर लाठियां भाजीं। पुलिस पर हमला करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। बताते हैं कि एक मामूली एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट करने वाले की बाइक अपने पास रखी ली थी। बाइक सवार पुलिस के पास पहुंचा और मदद मांगी। इसके बाद छातापुर थानाध्यक्ष राघव शरण पुलिस बल के साथ बाइक छुड़ाने पहुंचे थे। इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। घटना की शुरुआत थानाध्यक्ष द्वारा एक शख्स को बहस के बाद चांटा मारने से हुई। इसके बाद लोग भड़क उठे। थानाध्यक्ष को बचाने पुलिसवालों को राइफलें ताननी पड़ीं। बताते हैं कि पहले थानाध्यक्ष कुछ पुलिसवालों को लेकर वहां पहुंचे थे। लेकिन जब लोगों ने उन पर हमला किया, तो वो लौट आए। इसके बाद भारी पुलिसबल और महिला पुलिसकर्मियों को लेकर फिर वहां गए। इसके बाद घर में घुसकर लोगों को बाहर निकाला और पीटा।