बिहार: बीजेपी पर गरजे तेजस्वी तो नीतिश कुमार ने अपने ही विधायक पर साधा निशाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन जब से बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख नौकरी और रोजगार देने का ऐलान हुआ है तब से भारतीय जनता पार्टी के लोग परेशान है।

/ Updated: Aug 18 2022, 06:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही विपक्ष तो नीतीश कुमार और सरकार पर निशाना साध ही रही है। वहीं मत्री मंडल के विस्तार के बाद जदयू के अपने विधायक भी खुलकर विरोध करने लगे। जदयू की विधायक बीमा भारती ने मंत्री बने लेसी सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दिलाने की बात कही थी। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री लेसी सिंह का बचाव किया है और विधायक बीमा भारती को जवाब दिया है। वहीं  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन जब से बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख नौकरी और रोजगार देने का ऐलान हुआ है तब से भारतीय जनता पार्टी के लोग परेशान है। उन्हें यह पच नहीं रहा है कि बिहार के लिए सरकार काम करना चाहती है। उन्हें हमें बदनाम करने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है।