प्याज को लेकर सिर फुटव्वल की नौबत, पिटने से बचने हेलमेट पहनकर पहुंचे कर्मचारी

यह वीडियो देश में प्याज को लेकर चल रही राजनीति को दिखाता है। 80 से 100 रुपए किलो तक पहुंची प्याज को लोग गुस्से में हैं। ऐसे में अगर कहीं आधी से भी कम कीमत में प्याज मिले, तो लड़ाई-झगड़ा होना कोई अचरज की बात नहीं है।

/ Updated: Nov 30 2019, 02:05 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पटना(बिहार). यह वीडियो देश में प्याज को लेकर मचे कोहराम की हकीकत दिखाता है। प्याज लुटने से बचाने और गुस्साई भीड़ से खुद को पिटने से बचाने ये कर्मचारी हेलमेट पहनकर प्याज बेचने पहुंचे। दरअसल, बिहार में प्याज के दाम 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे में लोगों की नाराजगी दूर करने प्रशासन बिस्कोमान के जरिये 35 रुपए किलो में प्याज बिकवा रही है। बिस्कोमान पिछले एक हफ्ते से गांधी मैदान के पास सस्ते दरों पर प्याज बेच रहा है। इस दौरान कर्मचारी हेलमेट पहनकर प्याज बेचते देख गए। दरअसल, शनिवार शाम तक ही प्याज की बिक्री होनी है। ऐसे में कर्मचारियों को प्याज लुटने और खुद के पिटने का डर सता रहा था। बिस्कोमान के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि रोज 50-60 हजार लोग प्याज खरीदने पहुंच रहे थे। लेकिन प्रशासन ने कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। लिहाजा प्याज की बिक्री बंद करनी पड़ रही है।