क्वारंटाइन सेंटर में शख्स ने किया ऐसा डांस कि बन गया रॉकस्टार! सोशल मीडिया पर छाया ये Video

रसोइया रिंकू कहते हैं कि वो गांव में ही छोटा सा होटल चलाते हैं। उसे बचपन से ही नृत्य के प्रति उसका बहुत लगाव है। साथियों की फरमाइश पर इस तरह का डांस पहले से प्रस्तुत करते रहे है। अगर कभी मौका मिले तो इस दिशा में भी अपनी प्रतिभा सामने रखना चाहेंगे।
 

Share this Video

कटिहार (Bihar)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो कटिहार के स्वर्गीय लक्ष्मण मंडल प्लस टू माध्यमिक उच्च विद्यालय सूजापुर में बनाए क्वारंटाइन सेंटर का है। जहां रसोइया रिंकू ने किशोर कुमार का बहुचर्चित गाना "एक चतुर नार" पर इस तरह का है नृत्य प्रस्तुत किया है कि देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। फिल्म पड़ोसन में महमूद की अदाकारी की नकल करते हुए रिंकू ने अपने अभिनय कौशल का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रसोइया रिंकू कहते हैं कि वो गांव में ही छोटा सा होटल चलाते हैं। उसे बचपन से ही नृत्य के प्रति उसका बहुत लगाव है। साथियों की फरमाइश पर इस तरह का डांस पहले से प्रस्तुत करते रहे है। अगर कभी मौका मिले तो इस दिशा में भी अपनी प्रतिभा सामने रखना चाहेंगे।

Related Video