टीवी की 'Anupamaa' ने रेड साड़ी में दिखाया धमाकेदार डांस, ‘पिया तू अब तो आजा’पर थिरकीं

वीडियो डेस्क।  टीवी के मशहूर सिरियल अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।  इस वीडियो में रुपाली आशा भोसले के गाने ‘पिया तू अब तो आजा' पर  मस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। रुपाली के साथ टीवी शो अनुपमा की कास्ट भी नजर आ रहे हैं।  एक्ट्रेस ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया।  कैप्शन में लिखा “Old is Gold. और यह वाकई में गोल्ड है, जब मुझे अपने बचपन के फेवरेट गाने पर अपनी बा, स्वीटी और तोषु के साथ थिरकने का मौका मिलता है..मस्ती टाइम 

Share this Video

वीडियो डेस्क।  टीवी के मशहूर सिरियल अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रुपाली आशा भोसले के गाने ‘पिया तू अब तो आजा' पर मस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। रुपाली के साथ टीवी शो अनुपमा की कास्ट भी नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। कैप्शन में लिखा “Old is Gold. और यह वाकई में गोल्ड है, जब मुझे अपने बचपन के फेवरेट गाने पर अपनी बा, स्वीटी और तोषु के साथ थिरकने का मौका मिलता है..मस्ती टाइम 

Related Video