क्या लिव इन रिलेशनशिप में रहे आलिया रणबीर? लॉकडउन के बीच एक साथ दिखे तो उठे सवाल

लॉकडाउन की वजह से आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक साथ डॉगी को टैहलाने के लिए घर से बाहर निकले हैं। 

Share this Video

मुंबई. लॉकडाउन की वजह से आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक साथ डॉगी को टैहलाने के लिए घर से बाहर निकले हैं। दोनों स्टार्स को एक साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं, 'क्या ये दोनों लिन इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं?' दूसरे ने कहा- क्या इनके लिए लॉकडाउन नहीं हैं। तीसरे ने लिखा, 'दोनों एक साथ बिना शादी एक ही घर में रह रहे हैं।' इसी तरह से दोनों के रिश्ते को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि वो लिव इन में रह रहे हैं? बता दें, दोनों स्टार्स पिछले दो सालों से अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। कई बार तो इनकी शादी को लेकर अफवाहें भी उड़ चुकी हैं। शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। शादी और सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पूछे जा रहे सवालों को लेकर अभी तक रणबीर और आलिया की ओर से किसी भी तरह की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। 

Related Video