अनुपम खेर ने शेयर किया 3 साल के बच्चे का वीडियो, मानी पीएम की बात, मासूम कर रहा लॉकडाउन का पालन

कोरोना वायरस पर रोकथाम पाने के लिए पीएम मोदी ने 19 दिनों का लॉकडाउन देशभर में बढ़ा दिया है। अब 3 मई तक लॉकडाउन लादू कर दिया गया है। इसी बीच अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बच्चा लॉकडाउन का पालन गंभीरता से कर रहा है।

/ Updated: Apr 14 2020, 06:21 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email
मुंबई. कोरोना वायरस पर रोकथाम पाने के लिए पीएम मोदी ने 19 दिनों का लॉकडाउन देशभर में बढ़ा दिया है। अब 3 मई तक लॉकडाउन लादू कर दिया गया है। इसी बीच अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बच्चा लॉकडाउन का पालन गंभीरता से कर रहा है। इसकी उम्र करीब 3 साल है। पहले बच्चे की मम्मी उसे कहीं ले जाने की बात कहती हैं फिर वो जाने से मना करता है। जब उससे पूछा जाता है कि क्यों नहीं जाना तो वो कहता है कि लॉकडाउन है, इस पर उसकी मम्मी ने कहा कि किसने कहा कि लॉकडाउन है तो वो बच्चा फिर बड़े ही मासूमियत से रिप्लाई करता है कि 'पीएम अंकल ने कहा है।' बच्चा आगे कहता है कि अगर वो घर से बाहर निकलेंगे तो उसे पकड़ लिया जाएगा। वो कहता है कि पीएम ने कहा कि लॉकडाउन में घर बाहर ना निकलें। बच्चा का ये वीडियो बहुत ही क्यूट है, जो लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उनके लिए एक प्रेरणा और उन्हें इस बच्चे से कुछ सीखना चाहिए।